दिल्ली में आयोजित 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी आर्या अनुपम।
जोश भारत न्यूज|बिहार
बक्सर। 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आर्या अनुपम को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा बिहार के 38 जिलों में से शिक्षा और वाद-संवाद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच युवाओं का चयन किया गया है। जिन पांच युवाओं का चयन किया गया है उनमें एक स्थान बक्सर की बेटी आर्या अनुपम भी है, जिन्हें भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह (आईडीसी) 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलाए जाने वाले सैकड़ो जनहित अभियान में अपना सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिले के युवाओं में खुशी का माहौल बना है। अनुपम अभी वर्तमान में बी.एच.यू. से स्नातक राजनीतिक शास्त्र तृतीय वर्ष की पढ़ाई के साथ बक्सर में युवाओं के विकास के लिए अपना अहम योगदान दें रहीं हैं। इस सफलता पर जिला युवा अधिकारी श्री सागर महेश्वरी ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि पूरे बिहार में पांच जिला के अच्छे कार्य में बक्सर जिला का नाम भी चयन किया गया है। आर्या अनुपम सिर्फ एक प्रतिभागी हीं नहीं हैं बल्कि बक्सर की शान है जो दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपना अपना विचार रखेंगी। एसी ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए बधाई देने वालो में नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी श्री शैलेश राय, गणेश कुमार, देवराज जी साह अनुराग श्रीवास्तव भोलू गुप्ता पवन तिवारी मोहित सहित अन्य लोग शामिल है।
0 Response to "दिल्ली में आयोजित 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी आर्या अनुपम।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.