अभाविप ने मारवाड़ी महाविद्यालय में कुलपति का किया पुतला दहन।
पुतला दहन करते छात्र छात्राएं |
भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2024 बुधवार को छात्र विरोधी नीति के कारण कुलपति का पुतला दहन किया गया। कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर एवं नगर सह मंत्री प्रांजल बाजपेई ने बताया कि मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया में अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले महाविद्यालय के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के मांग को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान कुलपति के इसारे पर सिटी डी.एस.पी. ने छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज कर जेल में भेजने का कार्य किया। आज अभाविप कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर ने छात्र विरोधी कुलपति का पुतला दहन कर आंदोलन कभी ना रुकने का चेतावनी दी है। कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर, नगर सह मंत्री प्रांजल बाजपेई व श्रृष्टि भारती, सह मंत्री आशीष, प्रिंस कुमार, कृष्णा आदि मौजूद थें।
0 Response to "अभाविप ने मारवाड़ी महाविद्यालय में कुलपति का किया पुतला दहन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.