
मारवाड़ी महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित मैराथन।
![]() |
दौर में भाग लिए छात्र |
भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के बैनर तले दिनांक 20 जुलाई 2024 को रेड रन मैराथन 2024 एचआईवी/एड्स जागरूकता पर मैराथन दौड़ कराया गया। एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में मैराथन मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर से शुरू होकर साहेबगंज होते हुए टी.एन.बी. गेट नंबर 1 होते हुए ललमटिया थाना होते हुए पुनः मारवाड़ी महाविद्यालय तक मैराथन दौड़ कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल, महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार, आई.क्यु.ए.सी. कार्डिनेटर डॉ. आशुतोष कुमार दत्ता, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. बासुकी कुमार ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया। मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगो को एच.आई.वी./एड्स के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, पियर एजुकेटर श्याम कुमार, शिवम राज, मृत्युंजय, प्रिंस राजा, मंत्री, अभिषेक, कृष्णा, आदि स्वयंसेवक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Response to "मारवाड़ी महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित मैराथन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.