रेल पुलिस पटना द्वारा चोरी/खोए 101 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाए गए।
पटना। राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना/पी०पी० एवं रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोए चोरी गए मोबाइलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाइलों धारक को लौटाया गया है। रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोए, चोरी किए गए मोबाइलों को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि सम्मत् तरीके से लौटाया गया है। माह जुलाई-2024 में रेल जिला पटना अन्तर्गत कुल 101 खोये, चोरी किए गए मोबाईल को बरामद कर विभिन्न रेल थानों द्वारा विधि सम्मत् उनके वास्तविक स्वामित्व को लौटाया गया है। जिसका अनुमानित राशि 15,15,000/- रूपये (बाइस लाख पैतीस हजार रूपये) है। जिसमें मुख्य रूप से रेल थाना पटना जं0-19, रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर-04, रेल थाना गया-08, रेल थाना बक्सर-07, रेल थाना मोकामा-05, रेल पी०पी० भभुआ-04, रेल थाना जहानाबाद-05 है। इस प्रकार अब तक लौटाए गए कुल 1688 मोबाईलों का अनुमानित राशि लगभग-2,53,20,000/-रूपये (दो करोड़ तिरपन लाख बीस हजार रूपये) है।
0 Response to "रेल पुलिस पटना द्वारा चोरी/खोए 101 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाए गए।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.