-->

Translate

सात दिवसीय वन महोत्सव में पिछले तीन दिनों से लगाए जा रहे पेड़ अब तक लगा चुके सौ पेड़।

सात दिवसीय वन महोत्सव में पिछले तीन दिनों से लगाए जा रहे पेड़ अब तक लगा चुके सौ पेड़।

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। दिनांक 4 जुलाई 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले 1 जुलाई से 7 जुलाई तक डॉ विजय कुमार और डॉ बासुकी कुमार के नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन पिछले 4 दिनों से होता आया है। कार्यक्रम के चौथे दिन टीम लीडर शिव सागर एवं एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवकों ने मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर पूरा महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया। स्वयंसेवकों ने इन चार दिनों में लगभग 100 पौधों को रोपने का कार्य किया साथ हीं परिसर में अन्य लगे पौधे को पानी देकर संरक्षण रखने का कार्य स्वयंसेवकों ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में में शिव सागर, अमित, नेहा, शिवम, मंत्री, कृष्णा, रंजना, निशा, दीपशिखा, मोहित, आशीष, निक्की, दिव्याशा ने अहम भूमिका निभाया।

0 Response to "सात दिवसीय वन महोत्सव में पिछले तीन दिनों से लगाए जा रहे पेड़ अब तक लगा चुके सौ पेड़।"

advertising articles 2

Advertise under the article