मिथिलांचल के धरती दरभंगा में रियल टाइटल मिस्टर और मिस मिथिलांचल 2024 का ग्रैंड ऑडिशन हुआ
दरभंगा। रियल टाइटल मिस्टर मिस मिथिलांचल 2024 के ग्रैंड ऑडिशन दरभंगा के दाया ग्रीन होटल में हुआ। इस ऑडिशन के जूरी मेंबर ऐक्ट्रेस प्रिया सिन्हा (मिस जयपुर), मिस नैना शंकर (मिस फैशनेबल ऑफ इंडिया) और मिस्टर अलोक रॉय (मिस्टर ग्लैम लुक इंडिया ) थे। इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी पूरे बिहार से पहुचे थे और ऑडिशन का आयोजन मोहम्मद रईस ने किया।
ये ग्रांड ऑडिशन प्रेजेंट बाय डाकूलव्स प्रोडक्शन था जो की दिल्ली के प्रोडक्शन हाउस है। इस शो का ग्रैंड फिनाले का तारीख जल्द घोषणा की जाएगी। कुछ दिन में वाइल्डकार्ड इंट्री भी सुरु होगा जिसमें अगर कोई प्रतिभागी ऑडिशन में भाग नहीं ले पाए थे वो प्रतिभागी भाग ले पायेंगे। इस प्लेटफॉर्म प़र बहूत सारा केटेगरी हैं जिसमें माॅडलिंग डांसिंग सिंगिग फैशन डिजाइनर मेकअप आर्टिस्ट प्रमुख है।
0 Response to "मिथिलांचल के धरती दरभंगा में रियल टाइटल मिस्टर और मिस मिथिलांचल 2024 का ग्रैंड ऑडिशन हुआ"
एक टिप्पणी भेजें