पटना मे मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न
पटना। बिहार के उभरते मॉडलिंग प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं को मिला मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 का खि़ताब जो एस के फैशन ग्रुप लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था।
मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 के संस्थापक सूरज कुमार है, कोरियोग्राफर सागर शांडिल्य है और वही शो के जज अनिल कुमार, पूजा वर्मा, सोनिया सेठ थे।
मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 की विजेता अन्नू प्रिया और लकी कुमार बने, ईशा राय (प्रथम रनर अप) रही, मनीषा आनंद (द्वितीय रनर अप) और मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 राइजिंग स्टार के विजेता मोनू कुमार, सलोनी ठाकुर बने, युवा कुमार (प्रथम रनर अप), आदित्य श्रीवास्तव (द्वितीय रनर अप), सौरभ जैसवाल ( तीसरा रनर अप) रहा।
ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन पटना के श्री सरपंच वाटिका बैंक्वेट हॉल में हुआ। शो के आयोजक ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, “इवेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
0 Response to "पटना मे मिस्टर और मिस बिहार नेक्स्ट सुपर मॉडल 2024 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न "
एक टिप्पणी भेजें