सात दिवसीय वन महोत्सव के छठा दिन हुए संपन्न
भागलपुर। दिनांक 06 जुलाई 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के छठे दिन दर्शनशास्त्र शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्वास्तिका दास, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुमार मनोज, टीम लीडर शिव सागर की मौजूदगी में महाविद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फोक्सटेल मोरपंखी प्लांट का पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि हर स्वयंसेवक कम से कम एक पौधे की रखरखाव का जिम्मा लेना होगा तभी हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने के मुहिम में सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, प्रिंस राजा, ऋषिकेश, आंचल प्रिया, रंजना, दिव्याशा, निशा, नेहा, खुशी, आशीष, निक्की, दुर्गेश, अमित, सुमित आदि ने अहम भूमिका निभाया।
0 Response to " सात दिवसीय वन महोत्सव के छठा दिन हुए संपन्न"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.