युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम में, सूरज कुमार को किया गया पुरस्कृत।
अरवल। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन, इंडोर स्टेडियम अरवल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वर्षा सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल उपस्थित रहीं। जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नोडल पदाधिकारी के द्वारा प्रश्न पूछे गए। जिसमें प्रथम प्रश्न का जवाब मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा दिया गया। दिए गए जवाब से जिला प्रशासन एवं श्रीमती वर्षा सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल संतुष्ट हुएं, सही उत्तर देने पर कैप एवं कप देकर सूरज कुमार को सम्मानित किया गया। साथ हीं सूरज कुमार को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें। तथा लोगों को बताएं कि मतदान करना आपका अधिकार है। जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदान करने का तरीका बताया गया। नारा लगाकर युवाओं को जागरूक किया गया। "अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, नहीं चलेगा कोई बहाना, वोट देने जाएंगे दादा नाना,, वोट देकर खाएंगे, लिट्टी चोखा खाएंगे,, जैसे नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विभागों से वरीय पदाधिकारी गण पत्रकार बंधु एवं सैकड़ों की संख्या में युवाएं उपस्थित रहें।
0 Response to "युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम में, सूरज कुमार को किया गया पुरस्कृत।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.