लोक सेवा आयोग के गलत निर्णय से सैकड़ों सफाई निरीक्षक अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर।
उत्तराखंड। लोक सेवा आयोग की तरफ से 8 अगस्त 2023 को शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत सफाई निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें बी.एस.सी. के साथ केंद्र और राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन हाइजीन, सैनिटेशन, सेनेटरी इंस्पेक्टर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर में एक वर्षीय कोर्स मांगा गया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड डी.जी.टी. एन.सी.वी.टी. से हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स किया है एवं उत्तराखंड में मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा हीं करवाया जाता है। जो कि अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे रेलवे बोर्ड कैंट बोर्ड में मान्य है किंतु आयोग का अभ्यर्थियों को अनह किया जाना न्याय संगत नहीं है। आयोग का डी.जी.टी. द्वारा कराए जाने वाले कोर्स को अनह घोषित करना केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित कोर्स पर संशय पैदा करना है। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा विभिन्न कोर्स जैसे इलेक्ट्रिशियन, फीटर, रेडियोलॉजी आदि अनेक कोर्स सामान्य एवं गरीब वर्ग के छात्रों के लिए प्रत्येक राज्य में आई.टी.आई. के माध्यम से करवाए जाते हैं। जो कि पूर्ण वैद्य एवं रोजगारपरक कोर्स है। अभ्यर्थियों का कहना है कि फॉर्म भरते समय भी पोर्टल पर डी.जी.टी. एन.सी.वी.टी. हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स को योग्य रखा गया था। एवं पूर्व भर्ती में भी आई.टी.आई. हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स किए हुए युवाओं को नियुक्ति प्रदान की गई है। किंतु वर्तमान में अचानक आयोग के इस तरह के गलत फैसले से सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है। आयोग के इस फैसले से बेरोजगार आई.टी.आई. कुशल युवाओं में शोक एवं आक्रोश व्याप्त है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा अनह सूची में संशोधन करते हुए सभी आई.टी.आई. कुशल अभ्यर्थियों को योग्य मानते हुए रिज़ल्ट घोषित किया जाए। निवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सुभम, संगीता, अनीत, मोहित, सोनू, प्रवेश, मनीष, महेश, राकेश, राजन मोहित, रजत, सतीश, विकास, स्वप्निल पूजा, ममता, अरुण, देवेंद्र, प्रवेश, मुकर्रम अली भूपेन्द्र, जुवैद, प्रीति के साथ कुल 209 अभ्यर्थी शामिल रहें।
0 Response to "लोक सेवा आयोग के गलत निर्णय से सैकड़ों सफाई निरीक्षक अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.