रितेश कुमार बिहार के इन्फेलुसर आज सदस्यता ग्रहण की
रितेश कुमार बिहार के इन्फेलुसर आज महात्मा गाँधी प्रेक्षा गृह में जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश अस्थाना, सांसद माननीय राधा मोहन सिंह जी, विधायक श्री प्रमोद जी,एवं अन्य विधायक नेता की उपस्थिति में बी. जे. पी की सदस्यता ग्रहण की l रितेश कुमार को माननीय शाहनवाज़ हुसैन जी नें अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित l इनके पार्टी में आने से मिलेगी मजबूती l इनके पिताजी श्री दीपक कुमार गुप्ता जी लगातार 11 वर्षो तक शंकर सरैया उत्तरी के सरपंच रहकर पंचयात का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व l
0 Response to "रितेश कुमार बिहार के इन्फेलुसर आज सदस्यता ग्रहण की"
एक टिप्पणी भेजें