-->

Translate

नेहरू युवा केंद्र के ओर से किया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का अयोजन।

नेहरू युवा केंद्र के ओर से किया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का अयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बक्सर। जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन डी आर सी सी भवन, बक्सर में आयोजित किया गया। जिसका विषय था विकसित भारत @2047 जिस पर संसद सभा का आयोजन भी युवाओं के द्वारा किया गया। जिसकी तारीफ  जिला अधिकारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के  तैलयचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित के साथ जिला अधिकारी, बक्सर अंशुल अग्रवाल जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी एवं अन्य संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। उसके बाद पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिलाधिकारी को अंग वस्त्र मोमेंटो सागर माहेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही दीपंकरकर तिवारी उप निर्वाचन पदाधिकारी,बक्सर, छाया चौबे, अभिराम सुंदर, रमेश कुमार यादव, एम बी कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा, शैलेश राय नमामि गंगे को भी सम्मानित किया गया, मंच संचालन बाल गोविंद पाठक ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के रास्तों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए और उनसे सीख लेकर हमेशा अग्रसर होना चाहिए। युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है इस पर भी प्रकाश डालें साथ ही  सागर महेश्वरी को  धन्यवाद देते हुए बताया कि  जिस युवा का उम्र 18 वर्ष हो गया है या होने वाला है  मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा कर एक जागरूक मतदाता बने। वहीं सागर माहेश्वरी ने बताया कि प्रत्येक युवा देश का भविष्य है इसका एक प्रारूप हम लोग इस मंच के माध्यम से युवाओं के सामने प्रस्तुत किया ताकि हर युवा को संसद के बारे में पता चल सके। जिलाधिकारी द्वारा जिले के प्रत्येक प्रखंड में चलाए जा रहे नारी शक्ति फिटनेस रन  कार्यक्रम में प्रथम अनुष्का कुमारी,द्वितीय उषा कुमारी एवं तृतीय सुमन कुमारी को सहित अन्य प्रखंड में विजेता धावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जिले में डुमराव के नेहरू या विकास समिति नवरंग कला मंच शांति महिला विकास समिति,चौगाई सहित अन्य प्रखंड के  क्लबो को अच्छे प्रदर्शन करने वाले को भी सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गणेश कुमार ने किया। मौके पर अनीश तिवारी अनीश तिवारी जिला नियोजन पदाधिकारी, एनसीसी पदाधिकारी सहित डॉ. संजय कुमार सिंह, एनसीसी ऑफिसर सीएस सिंह। राजेश कुमार चौबे, रमेश कुमार यादव, अभिराम समान, सहित राजेश कुमार, श्याम प्रकाश, खुशी कुमारी, नूरी कुमार, सिमरन सहित सैकड़ो युवा एवं युवतियां सहित एनसीसी के कैडेट, स्वयंसेवक, आईटीआई के सदस्य एवं फाउंडेशन स्कूल फाऊंडेशन स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, डीके कॉलेज डुमराव, एमपी हाई स्कूल, बी कॉलेज सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के युवाओं में भारतीयों ने अपनी भूमिका निभाई।

0 Response to "नेहरू युवा केंद्र के ओर से किया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का अयोजन।"

advertising articles 2

Advertise under the article