-->

Translate

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रमेश गोयल से मुलाकात कर दर्पण एक सच पुस्तक भेंट किया, लेखक गौतम केशरी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रमेश गोयल से मुलाकात कर दर्पण एक सच पुस्तक भेंट किया, लेखक गौतम केशरी


पुराने सीने अभिनेता रमेश गोयल, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म तथा कई सारे टीवी धारावाहिक में काम किया हैं। रामानंद सागर रामायण में मारीच के किरदार में भी नजर आ चुके हैं। बुधवार को कवि लेखक गौतम केशरी ने मुलाकात किया और अपनी पुस्तक भेंट किया। बता दें, लेखक कवि गौतम केशरी अररिया जिले के जाने माने चर्चित साहित्यकार हैं, इनकी किताब दर्पण एक सच सीने अभिनेता बॉबी देओल के हाथ से भी विमोचन हो चुका हैं। 

अभिनय और साहित्य और रुझान हैं गौतम को, इनसे पहले भी पंचायत वेबसरीज के अभिनेता रघुवीर यादव से लेखक गौतम केशरी की मुलाकात हुई थी। अपनी किताब से समाज की सच्ची घटनाओं का अवलोकन किया हैं, लेखक ने। इसी मौके पर छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेता  सुनील दत्त मिश्रा, इंद्रधनुष साहित्य के संस्थापक विनोद तिवारी, और कई अन्य कवि लेखक, पत्रकार एवम अभिनेताओं ने बधाई दिया गौतम को।।

0 Response to "बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रमेश गोयल से मुलाकात कर दर्पण एक सच पुस्तक भेंट किया, लेखक गौतम केशरी"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article