एडुकेमी संस्थान का हुआ शुभारंभ
बच्चों के भविष्य संवारेगी एडुकेमी
मेडिकल इंजीनियरिंग सेवा में बिहार का प्रतिनिधितव बढ़ाएगी एडुकेमी* पटना 20/03/2024 आज राजधानी पटना में शिक्षण संस्थान के बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एक नए संस्थान का उदय हुआ है । एडुकेमी नाम से आज संस्था का शुभारंभ बोरिंग रोड चौराहे पर हुआ । शुमारंभ के मौके पर शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, चिकित्सक, अधिकारीगण शरीक हुए । संस्थान में ग्यारहवीं एवं बारहवीं , मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। संस्थान के संस्थापक रोहित रंजन ने बताया कि हमारी कोशिश है की बिहार के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, मेडिकल और इंजीनियरिंग सेवा में बिहार का प्रतिनिधित्व बढ़े इसके लिए उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाएगा।निदेशक विकाश चौहान ने कहा की एडूकेमी का लक्ष्य है की राष्ट्रीय स्तर की नीट एवं आईआइटी की परीक्षा में प्रतिवर्ष 100 से अधिक सफल छात्र देना है । मौके पर निदेशक सुषमा रानी ने कहा की छात्रों की सफलता ही हमारा मिशन है । क्लास के अलावा कांसलिंग और इंस्पिरेशनल सत्र भी समय समय पर आयोजित होंगे ।मौके पर ज़ैनब , विकास दमानिया एवं आदिल समेत सभी शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे ।
0 Response to "एडुकेमी संस्थान का हुआ शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें