-->

Translate

बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर लगाया पौधा, जल से ना करें खेलवर का दिया संदेश।

बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर लगाया पौधा, जल से ना करें खेलवर का दिया संदेश।

जोश भारत न्यूज|बिहार
डुमराव। बिहार दिवस/विश्व जल दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज, डुमराव में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के सौजन्य से चलाएं जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षा की ओर चले कार्यक्रम के द्वारा प्रधानाचार्य सुमन चतुर्वेदी, भूगोल व्याख्याता डॉ. संजय कुमार सिंह, राजनीतिक शास्त्र के व्याख्याता रंजना कुमारी, नंदा सिंह, प्रमिला देवी सहित अन्य कर्मचारी एवं छात्राओं द्वारा कॉलेज के मैदान में फलदार तथा छायादार पौधा लगाकर जल दिवस मनाया गया। पौधारोपण करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया की आज बिहार तथा जल दिवस के अवसर पर पौधा लगाकर लोगों से आग्रह करते हैं की जल का जितना उपयोग है उतना ही करें, बरबाद ना करें। वही भूगोल व्याख्याता सह सी.एस.डब्ल्यू. डॉ. संजय सिंह ने बताया की जल ही जीवन है जल के बिना पृथ्वी पर जीवन व्यर्थ है ईसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए ताकि  इस धरा पर जल की कमी ना हो सके, और पुरा मानुष जीवन सुखमय से जी सकें। मौके पर परीक्षा नियंत्रक अवधेश पांडे, कॉमर्स व्याख्याता दीपक कुमार, सुधीर कुमार, छात्राओं में अंशु कुमारी, काजल कुमारी, गुड्डी कुमारी, सानिया खातून, शहज़ादी खातून, राखी कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, माही कुमारी, नंदनी कुमारी, रोशनी काजल, अमृता के साथ अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

0 Response to "बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर लगाया पौधा, जल से ना करें खेलवर का दिया संदेश।"

advertising articles 2

Advertise under the article