गांवों कस्बों में लोगों को किया गया मतदान के प्रति जागरुक।
अरवल। प्रखंड करपी के बस्ती बिगहा गांव में नेहरू युवा केंद्र की ओर से मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर युवा कल्ब अध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है गांव - गांव कस्बे तक लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें, लोगों को मताधिकार का प्रयोग उनकी अहमियत, देश के विकास में मताधिकार का योगदान के बारे में जानकारी दी गई।
0 Response to "गांवों कस्बों में लोगों को किया गया मतदान के प्रति जागरुक।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.