-->

Translate

प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया मेडल, मुमेंटो से समानित।

प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया मेडल, मुमेंटो से समानित।

जोश भारत न्यूज| बिहार
डुमराव। नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं नेहरू युवा विकास समिति, डुमराव के संयुक्त प्रयास से प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 25.02.2024 रविवार को टीचर ट्रेनिंग विद्यालय के खेल मैदान में किया गया था। जिसका आज दिनांक 26.02.2024 सोमवार को अंतिम दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमराव कार्यालय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमराव विभा कुमारी एवं डॉ. संजय कुमार सिंह, इंटर कॉलेज डुमराव के भूगोल व्याख्याता के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों सहित रेफरी के रूप में मौजूद सुधीर कुमार एवं अभिषेक कुमार को प्रमाण पत्र, मेडल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। संबंधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के खेल से गांव से प्रतिभा उठकर नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय लेवल तक जा सकते हैं, यह कदम डॉ. सिंह द्वारा उठाया गया सराहनीय है हमारे प्रखंड के बच्चे राष्ट्रीय स्तर तक जाएं। हम सभी विजेता प्रतिभागियों से अपेक्षा करते हैं। वही विभा कुमारी ने बताया कि युवाओं के साथ युवक्तियों में भी काफी जोश और जुनून है आप सब पीटी उषा, कल्पना चावला की तरह आगे बढ़ें और अपने प्रखंड का नाम रोशन करें। वही डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों में यह खेल कराया जा रहा है, उसके बाद जिला स्तर पर कराए जाने की संभावना है। जिसके चलते युवा राज स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे। पुरस्कार समाप्ति के बाद मतदाता जागरूकता का हैंड बिल विमोचन किया गया ताकि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन वोटर कार्ड बनवाने के लिए नहीं हुआ है वह करें और ज्यादा से ज्यादा मत का प्रयोग करें।
प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं पुरुष  मे वर्ग 400 मीटर दौड़ तथा महिला 100 मीटर दौड़ कराया गया। जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता नेहरू विकास समिति के आदित्य कुमार ग्रुप तथा उपविजेता रतन ग्रुप रहा, कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता अभिषेक कुमार ग्रुप तथा उपविजेता दुर्गा प्रसाद का ग्रुप रहा, महिला बैडमिंटन में पूजा कुमारी ग्रुप विजेता तथा उपविजेता नूरी ग्रुप रही। पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम- अनुज कुमार, द्वितीय- अंकित कुमार तथा तृतीय रवि कुमार ने प्राप्त किया। वहीं महिला 100 मीटर दौड़ में प्रथम- स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान- अंजली कुमारी तथा तृतीय स्थान- तान्या कुमारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार सिंह भूगोल व्याख्याता इंटर कॉलेज ने किया। कार्यक्रम में डुमराव प्रखंड से विभिन्न क्लब एवं समितियां के युवा एवं युवतियां शामिल होकर इस रोमांचक खेल का आनंद उठाया। मौके पर रोशन कुमार, डिंपल कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, सरस्वती कुमारी, लड्डू कुमार, खुशी कुमारी, रंजना कुमारी, शिवम कुमार सिंह, प्रिंस कुमार शर्मा, अनुपम श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, रोहित, गुड्डू, अमित, सत्येंद्र कुमार, मरियम, सिमरन, पूजा कुमारी, अनुज कुमार, अंकित कुमार, रवि कुमार, सरस्वती कुमारी, डिंपल कुमारी, सोनी कुमारी, राजकुमार सिंह, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि रवि कुमार, सुधीर कुमार समाजसेवी, संजय कुमार सिंह के साथ अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

0 Response to "प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया मेडल, मुमेंटो से समानित।"

advertising articles 2

Advertise under the article