ऋतिक के चयन से खुसरूपुर में खुशी की लहर
खुसरूपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा '27वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024' का आयोजन 12 से 16 जनवरी, तक नासिक महाराष्ट्र में किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय युवा उत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नासिक महाराष्ट्र में करेंगें इस कार्यक्रम में पूरे देश के सभी जिलों से युवा उपस्थित रहेंगे । खुसरूपुर निवासी तारनी प्रसाद के पुत्र रितिक राज वर्मा को 'नेहरू युवा केंद्र पटना' से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता के लिए चयनित किया गया है। ऋतिक प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक व यूथ एजेंडा के युवा पत्रकार के रूप में उल्लेखनीय सेवा दे रहे है । ऋतिक एडवेंचरस कैम्प उड़ीसा में शिरकत किया है । साथ ही '26वा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023' कर्नाटक में भी बिहार का मुख्य व्यंजन 'लिट्टी चोखा' प्रस्तुत कर पूरे भारत भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार का नाम रौशन कर चुके हैं। रितिक राज वर्मा, सामाजिक क्षेत्र में भी अनेक संगठनों के साथ मिलकर रक्तदान , स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान, खेल प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, पौधा रोपण तथा गांव के युवा क्लबों के साथ मिलकर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। इनके चयन पर फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार, गोपी कुमार, विवेक राज वर्मा, हीरालाल ने शुभकामना व्यक्त किया है।
0 Response to "ऋतिक के चयन से खुसरूपुर में खुशी की लहर "
एक टिप्पणी भेजें