-->

Translate

27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे नासिक( महाराष्ट्र) के लिए हुए चयनित।

27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे नासिक( महाराष्ट्र) के लिए हुए चयनित।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र, पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक महाराष्ट्र पहुँचे। मंगलवार को युवा आवास फ्रेज़र रोड पटना में माननीय डॉ° संजय पासवान विधान पार्षद व पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री प्रेम कुमार, जिला युवा पदाधिकारी श्री पामिर सिंह सभी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए थें। जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया की राष्ट्रीय युवा महोत्सव में समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय उत्साह से भरे 4 दिवसीय कार्यक्रम 12-16 जनवरी 2024 तक में विभिन्न प्रतियोगिताओं मे कुल 08 युवा युवतियां भाग लेंगे जिसमें, फ़ूड फेस्टिवल में बिहार का मुख्य व्यंजन लिट्टी चोखा प्रस्तुत करेंगे बब्लु कुमार, अंकित कुमार, मधु कुमारी, रानी कुमारी। वहीं चित्रकला में करण कुमार शर्मा, भाषण में कुमारी कौशकी, सामान्य दल में बंशी कुमार एवं रितिक राज वर्मा हैं।

0 Response to "27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे नासिक( महाराष्ट्र) के लिए हुए चयनित।"

advertising articles 2

Advertise under the article