इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल में प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी किया गया वार्षिक खेल उत्सव का अयोजन।
खुसरूपुर। 'इन्फैंट जीसस अकादमी' कायमपुर, विधालय के प्रांगण में दिनांक 28.12.2023 गुरुवार को वार्षिक उत्सव का अयोजन किया गया। उत्सव में नृत्य प्रतियोगिता कराया गया जिसमें छठा कक्षा, वर्ग 'अ' की वंशिका गौरव आर्य जो श्री कृष्ण की भूमिका को निभाई और सुहाना कुमारी सिंह राधा रानी की भूमिका निभा दोनो छात्रा ने वो कृष्णा है गीत में सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। जिसे गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। वंशिका गौरव आर्य और सुहाना कुमारी सिंह 'फाइट टू फिटनेस' कराटे की भी छात्रा है जो हाल ही में डिस्ट्रिक्ट स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट है। बता दें तो 'इन्फैंट जीसस अकादमी' विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता एवं उत्सव का अयोजन कराया जाता है। मौके पर इस खेल में विधालय के सभी शिक्षक, प्राचार्य एवं निर्देशक ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दिए साथ ही फाइट टू फिटनेस कराटे के फाउंडर ने सदा जीत की कामना किया।
0 Response to "इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल में प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी किया गया वार्षिक खेल उत्सव का अयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.