बिहार में मॉडल जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक का किया गया अयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। राजेंद्र नगर 'आर्केड बिजनेस' कॉलेज, स्थित सभागार में दिनांक 28 दिसंबर 2023 गुरुवार को 'लेट्स इंस्पायर बिहार' के सहयोग से 'मनिमो फाउंडेशन' के द्वारा आयोजित किया गया 'मॉडल जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक' जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई.पी.एस. विकास वैभव मौजूद रहें। इन्होंने ऐतिहासिक सभा का महत्व और होने वाले बदलाव पर प्रकाश डाला। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों से जुड़ने, विचार करने और संबोधित करने के लिए एक अभूतपूर्व मंच तैयार करना था वहीं यह बिहार का पहला और आखिरी जी-20 शिखर सम्मेलन रहा। युवाओं को मजबूती से आगे बढ़ने और अभिनव उपाय को बढ़ावा देना था। 'मनिमो फाऊंडेशन' की संस्थापक डॉ. प्रीति बाला ने बैठक में अंतराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने हेतु एक पृथ्वी का एक परिवार विचार प्रकट किया। बिहार मॉडल ब्रांड एंबेसडर आकांक्षा ने आज कल के युवा कैसे डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं, सामाज से जुड़े रहने का सलाह के साथ जलवायु में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया। बही देश विदेश में बढ़ते साइबर अपराध से होने वाले नुकसान और ठगी से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर रघुवीर कुमार, वासुकीनाथ पांडे, राजा कुमार, संतोष कुमार, जोहरा इमाम, अनुराधा कुमारी, ब्यूटी कुमारी के साथ तमाम सदस्य एवं नीति निर्माताओं और विषय वस्तु विशेषज्ञ मौजूद रहें।
0 Response to "बिहार में मॉडल जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक का किया गया अयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.