-->

Translate

'फाइट टू फिटनेस' कराटे का हुआ बेल्ट टेस्ट।

'फाइट टू फिटनेस' कराटे का हुआ बेल्ट टेस्ट।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। दिनांक 26/11/2023 रविवार को 'इन्फैंट जीसस अकादमी' कायमपुर के मैदान में 'फाइट टू फिटनेस' कराटे के तत्वधान में सभी बच्चें एवं बच्चियों का बेल्ट टेस्ट किया गया। जिसमें निष्ठा प्रीत, वंशिका गौरव, नारायणी, नव्या, शिवम को (yellow)पीला बेल्ट प्राप्त हुए। सौम्या वर्मा, खुशबू को (orange) नारंगी बेल्ट प्राप्त हुए। अग्रिमा सिंह, आर्यन राज, नेहा कुमारी को (green) हरा बेल्ट प्राप्त हुए। अग्रिमा आदर्श, गौरी सिंह, पलक रानी, राधिका गुप्ता, रिया रॉय, सुप्रिया कुमारी, एवं यशधन राज को (blue) नीला बेल्ट प्राप्त हुए। अगम सिंह, महावीर कुमार सिंह, सुभम राज, एवं सुनीधी को (purple) बैंगनी बेल्ट प्राप्त हुए। सुहाना कुमारी सिंह को (brown 3rd KYU) भूरा (तीसरा क्यू) बेल्ट प्राप्त हुए। और अदिति सिंह को (brown 1St KYU) भूरा (पहला क्यू) बेल्ट प्राप्त हुए। मौके पर अतिथि के रूप में 'अरोड़ा इंटरनैशनल स्कूल' के वरिष्ठ शिक्षिका विमला कुमारी उपस्थित हुईं। साथ ही सभी बच्चों को बेल्ट और प्रमाणपत्र देकर अच्छे भविष्य की कामना की। वहीं 'फाइट टू फिटनेस' कराटे के फाउंडर मुख्य कराटे कोच सुमन कुमार सिंह ने सभी बच्चों को अच्छे से अच्छे ज्ञान एवं व्यवस्था देने का वादा किया है, और बच्चों को बताया की मेडल जीतना तो ठीक है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है हम क्या सिख रहे हैं उसपे फोकस करना। जिसमें आगे भविष्य में फायदा मिलेगा साथ ही सीनियर खिलाड़ी एवं सेंपई ख्याति सिंह ने अपने सभी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताई की बेल्ट का गरिमा तथा सम्मान करना है अपने अंदर घमंड नहीं आने देना है।

0 Response to "'फाइट टू फिटनेस' कराटे का हुआ बेल्ट टेस्ट।"

advertising articles 2

Advertise under the article