फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे (मे आई हेल्प यू की टीम)
फतुहा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से बनाई गई जिसका नाम (मे आई हेल्प यू) कि टीम पूरे फतुहा शहर के सभी चौक चौराहे एवं गंगा घाटों पर डटे रहे स्वयंसेवक बताते चलें कि टीम नेतृत्व कर रहे नेहरू युवा केंद्र पटना के फतुहा प्रखंड कोऑर्डिनेटर रवि प्रकाश वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि रवि प्रकाश के टीम के सभी स्वयंसेवक के जोश और जज्बे को तहे दिल से आभार साथ ही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम कुमार ने भी बताया कि रवि प्रकाश आपने फतुहा में बहुत ही अच्छा कार्य किया है, आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और आपकी सफलता मुझे बहुत खुश व प्रेरित की है। आप सभी की कड़ी मेहनत के परिणाम के लिए बहुत बधाई दिया गया। मौके पर पत्रकार लक्ष्मी नारायण, अमरेंद्र, सुजीत, विकास ने भी रवि प्रकाश के टीम को बधाई दी।
0 Response to "फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे (मे आई हेल्प यू की टीम)"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.