![कराटे क्लास में मनाया गया बाल दिवस। कराटे क्लास में मनाया गया बाल दिवस।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibMG9Dof4cIEN96CqGy1eQkdDMnQj42qC2_D3pwQVBVaZ3Cku9TsjooI1vKcIrh1dAShhAZnF9Iwx-mPb1e4CuRrLi6w1Egk0XYtBk_bWqTWah1Y24E5TxIpQPgwn_Pq5K14TgN-XJPXzMKK8RsXeP_wb2XYZAKdMQKC5wjim0fKB5-744NhCmDkZKapM/s16000/IMG-20231114-WA0028.jpg)
कराटे क्लास में मनाया गया बाल दिवस।
खुसरूपुर। कायमपुर स्थित इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल के प्रांगण में 'फाइट टू फिटनेस' कराटे क्लास में मनाए गए बाल दिवस। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में 'फाइट टू फिटनेस' कराटे के फाउंडर सेंसाई सुमन सिंह ने अपने कराटे क्लास में बाल दिवस मनाया जिसमें अपने सभी छात्र एवं छात्राओं को पेन और चॉकलेट दे अच्छे भविष्य की कामना किया गया। इस मौके पर ख्याति सिंह, रिया रॉय, अग्रिमा आदर्श, सुप्रिया, राधिका गुप्ता, सौम्या वर्मा, खुशबू, नेहा, वंशिका आदर्श, गौरी, मेघा, नव्या, विशाखा, नारायणी, शुभम राज, यशधन राज, रजनीश कुमार, पियूष, हर्ष, अंश छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहें।
0 Response to "कराटे क्लास में मनाया गया बाल दिवस।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.