-->

Translate

बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र में प्रथम बार मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन बिरौल में होने जा रहा हैं

बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र में प्रथम बार मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन बिरौल में होने जा रहा हैं


बिरौल : 14 नवंबर 2023 को माँ सती सेवा संस्थान ( रजि●) के तत्वावधान में मिथिला विभूति पर्व समारोह से सम्बंधित प्रेस वार्ता का आयोजन श्री कृष्णा आइडियाल पब्लिक स्कूल बिरौल के प्रांगण में अध्यक्ष श्री चन्दन ठाकुर के अध्यक्षता में हुआ। जिस प्रेस वार्ता में महासचिव शुभम झा ॐ , कोषाध्यक्ष अमित चौधरी एवं नवीन साहनी , सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी डीजे गौत्तम , सोसल मीडिया प्रभारी मुरारी मिश्रा एवं गोविंद पोद्दार , सचिव देशमुख यादव , सोनू झा , सुजीत चौधरी , अभिषेक यादव , नारायण मिश्रा , किशन कुमार झा , सदस्यता प्रभारी विककी कुमार झा , बृजनंदन चौधरी , नीलेश सोनी , प्रियेश सिंह उपस्थित थे।  


प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि : बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र में प्रथम बार मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन बिरौल में होने जा रहा हैं , जिस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिथिला के सभी विभूतियों को समर्पित हैं। जिसमें मिथिला के विभूति के याद को ताजा करते हुए , स्मरित करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिस कार्यक्रम के माध्यम से मैथिल भाषी - भाषाई के बीच जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। मिथिला एवं बिरौल के विभूति को स्मरित करते हुए आयोजन को केंद्रित किया जाएगा। मैथिलभाषी जन मैथिलीत्व को जीवित रखेगा। बिरौल में इस प्रकार के आयोजन से अगल-बगल के क्षेत्र में मिथिला के प्रति व्यापक रूप से जनचेतना जागृत होगा। कार्यक्रम में मिथिला क्षेत्र के प्रख्यात गायक - गायिका , साहित्यकार , मैथिली सेवी एवं सांस्कृतिक परिधान को अक्षुण्ण रखते हुए सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत होगा। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सेमिनार हैं , जिसमें मिथिला के अतीत एवं वर्तमान और बिरौल जिला की मांग पर चिंतन मनन होगा । जो कि 12 बजे से आयोजित होगा। तत्पश्चात , 3 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित की जाएगी , जिसमें वरिष्ठ एवं युवा कवि - कवियत्री शामिल होंगे। उसके बाद 05 बजे से सम्मान कार्यक्रम , उदघाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी।  


सेमिनार में शहर सहित गाँव के प्रबुद्धगण , सामाजिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग शामिल होंगे । वही कवि गोष्ठी में विनोद कुमार हसौड़ा , डॉ राकेश रौशन , मणिकांत झा , कन्हैया जी तिवारी , कमलेश प्रमेन्द्र समेत दर्जनों कवि गीतकार शामिल होंगे।  

वहीं गीत संगीत में उदघोषक प्रो राम सेवक ठाकुर एवं गायक गायिका सुरेश पंकज , राजीव रंजन , अरविंद सिंह , रामबाबू झा , शंभु यादव , शायमा शैलजा , शोभा भारती , डॉली सिंह , श्रुति मिश्रा , मीनू ठाकुर , चाँदनी चकोर समेत दर्जनों गायक - गायिका शामिल होंगे। वही सांस्कृतिक नृत्य मोहित खंडेलवाल टीम की प्रस्तुति होगी। वहीं मुख्य अतिथि में सांसद , विधायक एवं कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी।

0 Response to "बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र में प्रथम बार मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन बिरौल में होने जा रहा हैं"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article