-->

Translate

मिथिला के विभूति को समर्पित रहा ' मिथिला विभूति पर्व समारोह

मिथिला के विभूति को समर्पित रहा ' मिथिला विभूति पर्व समारोह


माँ सती सेवा संस्थान(रजि"●) द्वारा आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह का अंतिम सत्र यानि सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।  इस अवसर पर प्रो डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजु , प्रो जयशंकर झा , परम श्रध्देय मौनी बाबा , गुड्डू चौधरी , नटवर चौधरी , केशव चौधरी , अध्यक्ष चन्दन ठाकुर एवं विद्या भूषण राय ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्रो रामसेवक ठाकुर ने किया।  अतिथियों ने अपने वक्त्व में मिथिला , मिथिला के विभूति एवं मिथिला आंदोलन पर विस्तार से अपना पक्ष रखा।  कार्यक्रम के मुलकेन्द्र में बिरौल जिला की मांग रहा।  जानकी विद्यापति, सल्हेश, लोरिक, दीनाभद्री, दुलारादयाल, कारिख महाराज, शीत वसंत , स्व● बाबू भोला दास , स्व● पंडित कविचूड़ामणि काशिकान्त मिश्र मधुप , डॉ लक्ष्मण झा , मानस बिहारी वर्मा के स्मृति को सराहा गया।  मिथिला-मैथिली  के उच्चारण से ही जेहन में संस्कृति व संस्कार की तस्वीर उभरती है। यहाँ की कला व संस्कृति काफी समृद्ध है।भाषा व संस्कृति चली गई तो हम खुद भी चले जाएंगे। मिथिला अपने परम्पराओं  के लिये भारत और भारत के बाहर जानी जाती रही है। इस क्षेत्र की प्रमुख भाषा मैथिली है।


क्रमशः वक्ताओं ने कहा कि - सभी लोग सामूहिक रूप से मिथिला के विकास एवं समृद्धता को लेकर विचार करें और इस दिशा में पहल करने की जरूरत है।  यह हमारे लिए सम्मान की बातें हैं। जो हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी, उसको आप सहेजकर ले चल रहे हैं, यह काफी अच्छी बातें हैं। माँ सती सेवा संस्थान द्वारा मिथिला विभूति प पर्व समारोह एक सराहनीय प्रयास है ।


कार्यक्रम में वक्ताओ ने मैथिली भाषा के उत्थान व समृद्ध करने का संकल्प व्यक्त किया गया । प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से मैथिली की पढ़ाई, सरकारी कार्यालय में मैथिली के प्रयोग किये जाने की मांग की गई ।विद्यापति के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने विद्यापति के भाषा एवं साहित्य पर अपना अपना गंभीर विचार व्यक्त किया। 


देर रात कार्यक्रम में दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर भी पहुँचे जिन्हें मिथिला पेंटिंग पाग चादर एवं संस्था के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।  सुबह 06 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतों का रसधार बहती रही।  वही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्यामा शैलजा , श्रुति मिश्रा , मीनू ठाकुर , राम बाबु झा ,  अरविंद सिंह , राजीव रंजन , प्रकाश झा , चन्दन लल्ला , ज्योति मिश्रा , शोभा भारती , सुरेश पंकज , चाँदनी झा , ज्योति प्रिया समेत 2 दर्जन से अधिक गायक - गायिका ने दर्शकों का मनोरंजन किया एवं मैथिली भाषा साहित्य संस्कृति पर गीत सुनाकर जमकर वाहवाही लिया।  वहीं मोहित खंडेलवाल और उनकी टीम ने भी सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया।  


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष चन्दन ठाकुर , विद्या भूषण राय , कोषाध्यक्ष अमित चौधरी , डीजे गौत्तम , अभिषेक झा , मुरारी मिश्रा  , नवीन सहनी समेत दर्जनों सदस्यों ने सहभगिता दिखाया।

0 Response to "मिथिला के विभूति को समर्पित रहा ' मिथिला विभूति पर्व समारोह"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article