स्वच्छता ही सेवा।
स्वच्छता ही सेवा।
- स्वच्छता को सेवा मानकर इसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आइये हम सभी स्वच्छ भारत के निर्माण में सहभागी बने। आइए हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम भारत बनाये।
फतुहा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती में पूर्व संध्या पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत आज फतुहा के प्रसिद्ध कटैया घाट पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपना श्रमदान किया गया, जिसमे पूरे कटैया घाट और आसपास के जगहों, सड़को को साफ किया गया। इस मौके पर भाजपा फतुहा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, नगर महामंत्री अनामिका अग्रवाल, अरुण कुमार झा, बख्तियारपुर प्रभारी मुन्ना सिंह, फतुहा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी टुनटुन यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी, प्रतिनिधि बब्बन यादव, नगर मंत्री शैलेश गुप्ता, प्रदेश नेत्री सुनीता पासवान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक झा, भाजयुमो अध्यक्ष सुरजीत कुमार मौजूद रहें एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
0 Response to "स्वच्छता ही सेवा।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.