पटना जिला आपदा मित्र रवि प्रकाश ने बचाया हजारों लोगो की जान।
जोश भारत न्यूज|बिहार
गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर जंक्शन से आगे धीना हाल्ट के समीप दानापुर से चलकर सिकंदराबाद को जाने वाली ट्रेन हादसा होने से बाल- बाल बच गया। घटना टलने से ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी। रेलकर्मी से मिली जानकारी के नुसार धीना हाल्ट के समीप ट्रेन के नीचे एक बाइक आ गया। ट्रेन की स्पीड हाइ होने के कारण बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गया। जिससे बाइक में तेज आग लग गई। जिसकी तेज धुआँ को देखकर ट्रेन सवार यात्रियों में शोर मच गया। जिसके बाद ड्राइवर के सुझ- बुझ के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोका गया। जिसके बाद रेलवे कर्मीयो ने आग को बुझाकर बाइक को ट्रेन के नीचे से हटाया गया। हालांकि बहुत बड़ा दुर्घटना घटने से बच गया। रेलवे गेटमैन के लापरवाही के वजह से बाइक सवार क्रोसिंग के पास बंद सिंगल होने के बाबजूद भी रेलवे क्रोसिंग के बीच घुस गया। जिसकी वजह से ट्रेन सवार हजारों यात्री की जान बाल- बाल बच गयी। वही मिली सूत्रों की जानकारी अनुसार बाइक सवार को हल्की फल्की चोंटे आई है एवं इसकी सूचना स्थानीय रेल प्रशासन को भी दे दिया गया है वही घटना अस्थल पर मैजूद पटना जिला फतुहा प्रखंड के आपदा मित्र रवि प्रकाश ने बताया कि जब तक मै वहां मुझे पहुंचने पर कुछ लोग अग पर काबू पा लिए थे ट्रेन के यात्री एवं गार्ड के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को निकालने में मदद किया खासकर पेंट्रीकार पारस जी ने हमरे साथ फायर एक्सटेंशन लाकर आग पर तुरंत कार्रवाई किये।
0 Response to "पटना जिला आपदा मित्र रवि प्रकाश ने बचाया हजारों लोगो की जान।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.