-->

Translate

ट्रेन से टकराया बाइक हादसा टला, बाइक के उड़े परखचे।

ट्रेन से टकराया बाइक हादसा टला, बाइक के उड़े परखचे।

जोश भारत न्यूज|बिहार

न्यूज ब्रीफ

पटना। फतुहा के सुरजीत कुमार जो दानापुर से वर्धा के लिए रवाना हुए थें उन्होंने ने बताया की घटना उत्तर प्रदेश दिलदारनगर स्टेशन के समीप धीना हाल्ट की है। दानापुर सिकंदरावाद एक्सप्रेस के नीचे अचानक एक बाइक आ गया जिसके बाद बाइक पूरी तरह ट्रेन के चपेट में आ गया और बाइक फसकर लखभग 3km तक घसीटता चला गया जिससे बाइक में आग लगने से ट्रेन के नीचे आग लग गया इस आग में बाइक पूरी तरह जल गया। ट्रेन में आग पूरी तरह फैलता उससे पहले गार्ड की मौजूदगी से आग पर काबू पाया गया चालक सहित ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया गया दानापुर से वर्धा केलिए यूथ एजेंडा के रिपोर्टर कन्हैया कुमार पांडेय आर्यन रंजन, एवं पटना जिला आपदा मित्र रवि प्रकाश मौजूद थें।

0 Response to "ट्रेन से टकराया बाइक हादसा टला, बाइक के उड़े परखचे।"

advertising articles 2

Advertise under the article