-->

Translate

आपदा से लड़ने के लिए तैयार आपदा मित्र रवि प्रकाश

आपदा से लड़ने के लिए तैयार आपदा मित्र रवि प्रकाश

जोश भारत न्यूज|बिहार

फतुहा। ओ०पी० सहायक सामुदायिक भवन पटना सिटी मे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा बहु, आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन पर 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण मे फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश एवं हिमांशु शर्मा 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण लिया जैसे मैं बाढ़ सुरक्षा,भूकंप से सुरक्षा,आग से सुरक्षा, सुरक्षित नौका परिचालन, डूबने से होने वाली मौत की रोकथाम, ठंडका वज्रपात शीतलहर एवं लोग सुरक्षा एवं बचाव, सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं न्यूनीकरण, जल जीवन हरियाली एवं स्वच्छता, बाल विवाह दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति, विभिनन जीवनरक्षक विधियाँ एवं अस्पताल पूर्व चिकित्सा। 
और भी कई तरह का प्रशिक्षण दिए गए।
रवि एक एनसीसी कैडेट और नेहरू युवा केंद्र पटना एवं प्रेम प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक भी है ये हमेशा एक नए अंदाज में दिखाते हैं इनका जितना भी प्रशंसा की जाए कम ही है, वही रवि प्रकाश ने बताया कि, आपदा एक अनपेक्षित घटना होती है, जो ऐसी ताकतों द्वारा घटित होती है, जो मानव के नियंत्रण में नहीं हैं। यह थोड़े समय में और बिना चेतावनी के घटित होती है जिसकी वजह से मानव जीवन के क्रियाकलाप अवरुद्ध होते हैं तथा बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता है। और उन्होंने कहा कि फतुहा प्रखंड के आंगनवाड़ी स्कूल मैं बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा चल रहा है सुरक्षित शनिवार को आपदा को लेकर जागरूक करेंगे

0 Response to "आपदा से लड़ने के लिए तैयार आपदा मित्र रवि प्रकाश"

advertising articles 2

Advertise under the article