टी.एन.बी महाविद्यालय, भागलपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। दर्शनशास्त्र विभाग में शनिवार को शिक्षक दिवस के अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टी.एन.बी महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. खलिक व संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनंदा कुमारी को दर्शनशास्त्र परिवार की सभी छात्र-छात्रा अंग वस्त्र व पुष्पगुछ से सम्मानित किया, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार व डॉ. उमा दवे ने बताया कि शिक्षा कर्म से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति आदरणीय हैं सभी का सम्मान होना चाहिए, दर्शन के विद्यार्थियों को चाहिए जो उन्होंने पढ़ा है जिस चीज को वो रोज पढ़ते व सीखते हैं, सार्वजनिक जीवन में हो व्यक्तिगत जीवन में हो उसे अपनायें। मंच संचालक कुमार अभिनव एवं गौतम साहू ने किया, गौतम साहू ने बताया कि शिक्षक का महत्व कैरियर एवं रोजगार में सफल होने के लिए शिक्षक हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। एक अच्छा शिक्षक समाज में अच्छे इंसान बनने और देश के अच्छे नागरिक बनने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमें अपने गुरु का सम्मान करना व गुरु के बताए गए राह पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दर्शनशास्त्र परिवार शिवानी,रिया,नेहा, श्रुति रोशनी, सपना, स्वाती, खुशी बबली एवं गौतम, अभिनव, आलोक, रितेश, नैतिक, अंकित, साकेत, बमबम, शुभम, सोनू, राजा, सूरज, अमित, रितिक, सत्येंद्र, एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Response to " टी.एन.बी महाविद्यालय, भागलपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.