पटना। बिहार के उभरते मॉडलिंग प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो रीमा मिस्टर और मिस इंडिया 2023 के ऑडिशन का आयोजन हुआ जिसमें बिहार के कई मॉडलिंग प्रतिभागी भाग लिये। वही फाउंडर मिस्टर रहमान और अमया सिंह के संयोजन में पूरी टीम ने साथ एक ऑडिशन का आयोजन किया।
जुडी मेंबर में शुचिता सिंह और पायल जी शामिल थी। टीम मेंबर में दर्शन झा और आकाश फोटोग्राफी पार्टनर अभी & किशोरी फिल्म्स प्रोडक्शन स्पेशल गेस्ट अमन आयुष्मान & अमित वेन्यू होटल मगध पटना। शो के फाउंडर ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, “इवेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
.
0 Response to "पटना में रीमा प्रोडक्शन द्वारा रीमा मिस्टर और मिस इंडिया 2023 का ऑडिशन संपन्न हुआ।"
0 Response to "पटना में रीमा प्रोडक्शन द्वारा रीमा मिस्टर और मिस इंडिया 2023 का ऑडिशन संपन्न हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें