पटना में हुआ पहली बार डांस टैलेंट हंट पटना 2023 का आयोजन । डांस के धुरंधरों ने गर्दा उड़ा दिया l दिखा कमाल का उत्साह और ऊर्जा ।
रविवार 6 अगस्त को पटना के अलीना रिजॉर्ट में "दी डी इवेंट्स" (अंकित & सुजान्त) के द्वारा डांस टैलेंट हंट पटना 2023 का आयोजन किया गया जिसको सफल बनाने में 3वी फिल्म्स (विजय ठाकुर) और एस ए फाउंडेशन (आनन्द सिंह) का मुख्य योगदान रहा । मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के मुख्य नेता पप्पू यादव, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद, जज(सिविल कोर्ट पटना) प्रतीक शैल, सेकेंड ऑफिसर मर्चेंट नेवी अभिषेक पांडे मौजूद रहे । जज पैनल पर बैठे रांची से आए डांसर & केरोग्राफर अरविंद और पटना की मिस एशिया इंटरनेशनल जीत चुकी सुचिता सिंह । इवेंट का संचालन पटना के बेहतरीन एंकर अमान फरीदी ने किया । विनर्स को एस ए फाउंडेशन के द्वारा बीस हजार का चेक इनाम के तौर पर दिया गया साथ ही एक खूबसूरत ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया ।डांस टैलेंट हंट के विनर बने "द स्ट्रगलर क्रू" ( सीनियर) , द मैसिव के रूपेश (जूनियर) और बेस्ट परफॉर्मर्स विनर बने शार्क क्रू (3 वियंस) । पांच सौ से भी ज्यादा लोगो की रही मौजूदगी। स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए रैपर बलराज, श्याम शर्मा, सुजांत, बिएटबॉक्सर मैडजैक, साजन ठाकुर और आरुष को स्टेज पर बुलाया गया ।
डांस टैलेंट हंट के पार्टनर रहे - लुक्स स्लोन पाटलिपुत्र, शांतिलाल, द मॉम स्टूडियो, सुरभि(नीतू सिंह) फैंसी ड्रेसेज एंड ज्वेलरी, जोश भारत, एशियन टाइम्स, एस ए एंटरटेनमेंट, एडमिशन टुडे, बीइंग बिहारी, एक्सप्लोर बिहार, पटना प्लैनेट, वाह पटना ।
कार्यक्रम की शुरुवात क्लासिकल डांस से किया गया, बच्चो ने बॉलीवुड, फ्रीस्टाइल गानों पर दिखाया अपने डांस का हुनर । डांस टैलेंट हंट पटना 2023 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
0 Response to "पटना में हुआ पहली बार डांस टैलेंट हंट पटना 2023 का आयोजन । डांस के धुरंधरों ने गर्दा उड़ा दिया l दिखा कमाल का उत्साह और ऊर्जा ।"
एक टिप्पणी भेजें