-->

Translate

पटना के राजीव नगर में मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार 2023 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

पटना के राजीव नगर में मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार 2023 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न


 पटना। बिहार के उभरते मॉडलिंग प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं को VPS इवेंट के द्वारा मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार द रियल टाइटल 2023 और मिस्टर और मिस स्टार किड्स 2023 से सम्मानित किया गया। वही फाउंडर राजेंद्र प्रसाद और मीना देवी संयोजक शिव शंकर और सौरव शीनू ने अपनी पूरी टीम के साथ एक फिनाले का आयोजन किया।



जजेस में आरती अनमोल, सौरव और रुकसाना शेख शामिल थी। जिसमें विजेता शशि शर्मा,अनामिका और निशा कुमारी रही। फर्स्ट रनरअप इजाज, मानसी और पिंकी श्रीवास्तव रही और सेकंड रनरअप विशाल, अनु श्रीवास्तव और रागिनी कुमारी रही। बच्चो का शो में मिस्टर और मिस स्टार किड्स के विजेता मृणानक, आर्या और पारी रही वही फर्स्ट रनरअप शुभम, देवराज और जैना , आनन्य और सेकंड रनरअप परी, अर्श, अभिल्व और तान्या रही। शो के आयोजक ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, “इवेंट आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें।




Related Posts

0 Response to "पटना के राजीव नगर में मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार 2023 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article