-->

Translate

खुसरुपुर भुस्की रविदास टोला में,श्री नरेन्द्र मोदी जी की 100वाँ ऐपिसोड "मन की बात"

खुसरुपुर भुस्की रविदास टोला में,श्री नरेन्द्र मोदी जी की 100वाँ ऐपिसोड "मन की बात"

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरुपुर।भाजपा महिला मंडल अध्यक्षा सोनी जैसवाल के निर्देसानुसार,
भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सह (IT) शोसल मीडिया,प्रतिक कु•(प्रदुम) के नेतृत्व में बूथ संख्या 83 और 84 पर माननीय देश के यसश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 100वाँ ऐपिसोड "मन की बात" को सुनते हुए,युवा साथिओ, और बच्चो के साथ लोगो को जागरूक करते हुए।अपने समाज के विकास हेतु, स्वास्थ्य संबधित, और देश के युवाओ को हौसला बढा़ने का काम करने के साथ-साथ देश के सभी वर्ग का विकास,समाज और परिवार का विकास,माननीय मोदी जी के 100वे एपिसोड प्रसारण के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते हुए।

"वार्ड पार्षद पे शिकंजा"

प्रदुम ने यह भी कहा की हमारे वार्ड में कोई भी सही व्यवस्था नहीं है खुले नाली का पानी जहाँ-तहाँ जमना,नाली का ढेर पड़ा कचड़ा,रविदास टोला(देवी स्थान)के पास कई महिनो से खराब पड़ा चापाकल को न तो मरम्मत हुआ और नाही नया लगाया गया।जो आम लोगो के लिए समस्या की विषय बनी हुई है।वार्ड संख्या- 09 के पार्षद सिर्फ आँख मिचौली करके हमारे गाँव के लोगों के बीच से भाग निकलते है।और वही बड़ी समस्या माँझी टोला में भी देखने को मिलता हैं।जो आने वाले नगर पंचायत चुनाव के लिए गलत साबित होगा।

0 Response to "खुसरुपुर भुस्की रविदास टोला में,श्री नरेन्द्र मोदी जी की 100वाँ ऐपिसोड "मन की बात""

advertising articles 2

Advertise under the article