-->

Translate

शेखपुरा, राजकीय  अभियंत्रण महाविद्यालय में "Start-up Outreach” कार्यक्रम का सफल आयोजन।

शेखपुरा, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में "Start-up Outreach” कार्यक्रम का सफल आयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बिहार।स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 के तहत शेखपुरा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दिनांक 28.04.2022 शुक्रवार को जिला उद्योग विभाग द्वारा “Start-up Outreach” कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने प्रगतिशील विचारों को प्रस्तुत किया। जिनमे चयनित पांच छात्रों को पुरस्कृत किया गया।माननीय जिला उपविकास आयुक्त श्री अरुण कुमार झा एवं जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री गणेश प्रसाद ने स्टार्ट-अप उद्यमी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने प्रगतिशील विचारों को बिहार स्टार्ट-अप सेल में पंजीकृत कराएं। पटना से आए स्टार्ट-अप नीति सलाहकार मनीष कुमार रंजन और कुणाल प्रकाश ने बिहार स्टार्ट-अप नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जय शंकर प्रसाद केशरी और स्टार्ट-अप सेल पदाधिकारी प्रो० संदीप कुमार और प्रो० विनय कुमार ने भी स्टार्ट-अप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनपर काम करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अनुभव साझा करने का मौका मिलता है।महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो० अरविंद कुमार और प्रो० अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार स्टार्ट-अप (पॉलिसी-2022) के तहत शेखपुरा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रो० अंकिता कुमारी, प्रो० सुंदरम, प्रो० अमित कुमार सिंह, डॉ० सुनीता सिन्हा, प्रो० नीरज कुमार, प्रो० विनीता, प्रो० शिव कुमार, प्रो० बबली, प्रो० स्वीटी सिंहदेव, प्रो० प्रेमलता एवं प्रो० सोनी कुमारी सहित सभी सदस्यों के  भरपूर सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन किया गया।

0 Response to "शेखपुरा, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में "Start-up Outreach” कार्यक्रम का सफल आयोजन।"

advertising articles 2

Advertise under the article