-->

Translate

राजद परिवार पर ईडी की कार्रवाई उसके कार्यों का प्रतिफल : शैलेंद्र चौधरी

राजद परिवार पर ईडी की कार्रवाई उसके कार्यों का प्रतिफल : शैलेंद्र चौधरी

 


मुंगेर। हाय तौबा मचाने से क्या फायदा, गलत करते वक्त सोचना था। सीबीआई, ईडी आदि एजेंसियों के ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर लगातार विपक्ष के तीखे हमले को लेकर भाजपा नेता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी ने अपने तेवर तल्ख करते हुए इसे जैसी करनी वैसी भरनी की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि बौखलाई राजद और महागठबंधन अपने कर्माें के प्रतिफल से पूरी तरह अंचान होकर राज्य में लूट-खसोट की राजनीति कर रही थी। सत्ता के मद में उन्हें इस बात का ईल्म तक नहीं था की कभी देश में ऐसी निर्भय और सच्चाई का दामन थामकर चलने वाली सरकार भी आएगी जो इनके कुकर्मों का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि राजद के सत्ता काल का जिक्र करने मात्र से लोगों की आत्मा सिहर उठती है। इनकी सरकार में विकास के नाम पर गुंडा-गर्दी और लूटखसोट ही प्रमुखता थी। इन्होंने जो स्कैम किया है उसपर सरकार और एजेंसियों की कार्रवाई पूरी तरह जायज है और अभी ऐसे कई नेता जो अब तक अपनी करतूतों पर पर्दा डाले हुए हैं वो भी बेनकाब होने की कगार पर हैं। नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा भय मुक्त शासन प्रणाली को अहमियत दी है और गलत को बर्दाश्त करना मोदी सरकार की फेहरिस्त में शुमार नहीं है। उन्होंने आम लोगों से केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा की भाजपा सरकार देश को एक बेहतर शासन प्रणाली दे रही है और यहां भय-आतंक का बीजारोपण करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। 

0 Response to "राजद परिवार पर ईडी की कार्रवाई उसके कार्यों का प्रतिफल : शैलेंद्र चौधरी "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article