-->

Translate

12 मार्च को होगा बहादुरगढ हरियाणा में कामधेनु हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन

12 मार्च को होगा बहादुरगढ हरियाणा में कामधेनु हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन


नई दिल्ली : गौ सेवा के लिए समर्पित कामधेनू मंगल परिवार द्वारा बहादुरगढ़ में  गौ सेवा एवं गौ माता के उत्कृष्ट उपचार  के लिए बनाए गए भारत के प्रथम आधुनिक कामधेनु हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन रविवार 12 मार्च 2023 को सुबह 9:30 बजे हॉस्पिटल प्रांगण मैं होने जा रहा है जिस का विधिवत उद्घाटन के.एल.जे ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन  व प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री कन्हैया लाल जैन जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा l  इस अवसर पर  मुख्य अतिथि  सिगनेचर ग्लोबल ग्रूप के  फाउंडर चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल जी होंगे कामधेनु हॉस्पिटल के इस उद्घाटन समारोह में  गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज, दीदी मां साध्वी रितंभरा जी आदि अनेक संतों का सानिध्य प्राप्त होगा

उद्घाटन व लोकार्पण समारोह में हवन ,गौ पूजन ,आरती के साथ भोजन प्रसाद की सुंदर व्यवस्था होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कामधेनु हॉस्पिटल के प्रधान श्री आई . सी बंसल जी करेंगे l इस बात की जानकारी संस्था के महामंत्री रमेश गर्ग ने दी । कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि कामधेनू मंगल परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों,गणमान्य व्यक्तियों, व अन्य गौ भक्तों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है


0 Response to "12 मार्च को होगा बहादुरगढ हरियाणा में कामधेनु हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article