द बिहार टॉक्स एवं थॉट्स एन इंक द्वारा रविवार को पटना के रूफटॉपज़ रेस्तरां में माइक ऑन शायरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया
पटना: द बिहार टॉक्स एवं थॉट्स एन इंक द्वारा रविवार को पटना के रूफटॉपज़ रेस्तरां में माइक ऑन शायरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पटना की आन बान शान आर-जे बरखा भी शामिल रहीं और बिहार के कोने कोने से नए कलाकार भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी रचनाओं से सबका मन मोह लिया। जिसमें विनर फैशल इमाम हुए, द बिहार टॉक्स के को.फाउंडर शायर इरशाद शीबू ने बताया कि इस इवेंट को कराने का मक़सद उन कलाकारों को मौका देना है जिनके अंदर प्रतिभा तो है लेकिन उनको कोई मंच नहीं मिलता जिससे वो अपनी कला दुनिया को दिखा सकें। शायर सलमान अशहदी,अमृतेश मिश्रा, अनूप रंजन, पीयूष,आयुष,फैशल,साकिब,प्रियेष सिंह,ज्योत्स्ना,परवीन,अमन, इत्यादि शामिल थे साथ ही द बिहार टॉक्स के फाउंडर विकास सिंह, को.फाउंडर विशाल वर्मा और तन्नू प्रिया और अभिषेक शंकर, सुमित कुमार, कुमार दिव्यम का भी इस कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Response to "द बिहार टॉक्स एवं थॉट्स एन इंक द्वारा रविवार को पटना के रूफटॉपज़ रेस्तरां में माइक ऑन शायरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें