-->

Translate

“उद्योग मित्र रोजगार योजना बदल रहा युवाओं की जिंदगी”- प्रवीण भारद्वाज।

“उद्योग मित्र रोजगार योजना बदल रहा युवाओं की जिंदगी”- प्रवीण भारद्वाज।

 


रोजगार की तलाश में शहर- शहर भटकते युवाओं के लिए उद्योग मित्र रोजगार योजना एक आशीर्वाद साबित हो रहा है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त के लिए शहर शहर भटकना नहीं पड़ता है। अब सांसदों, विधायकों  एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से उनके गांव उनके शहर में रोजगार मेला का आयोजन कर उनको नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। 


युवाओं के लिए इस योजना की परिकल्पना मोदी जी के आत्मनिर्भर युवा तो आत्मनिर्भर भारत” से प्रभावित होकर प्रवीण भारद्वाज जी ने किया। वर्तमान में प्रवीण भारद्वाज उद्योग मित्र रोजगार योजना के सलाहकार है। प्रवीण जी जो गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं मूलत बेतिया बिहार के निवासी हैं, इस योजना के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिला चुके हैं। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य इन रोजगार महोत्सव के माध्यम से पचास हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत बेंगलुरु, हैदराबाद, आगरा, भुवनेश्वर में हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। अगले दो महीने में इस योजना के अंतर्गत अकलतरा (छत्तीसगढ़) बेतिया (बिहार) सतना (मध्य प्रदेश) मथुरा, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) गोड्डा (झारखंड) तथा जम्मू में मेले का आयोजन किया जाएगा। युवाओं का उत्साह देखते हुए प्रत्येक महीने तीन अलग-अलग राज्यों में इस रोजगार मेले का आयोजन करने की कोशिश है, जिस से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाना संभव हो। प्रवीण जी ने कहा इस योजना के प्रति युवाओं का उत्साह देखने लायक है। जिस प्रकार जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है वो अभूतपूर्व है और जल्द ही ये रोजगार मेला पूरे भारत में सबसे सफल योजनाओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा इन मेलों के आयोजन में क्वेस कॉर्प ग्रुप के मनीष जी का सहयोग काफी सराहनीय रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार मेला में 200 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं। इन रोजगार मेलों का मुख्य सहयोगी “क्वेस क्रॉप” कंपनी है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बगैर किसी परेशानी के रोजगार प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं "सबका साथ सबका विकास" इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना स्किल, नॉन स्किल, गरीब, अमीर हर युवा को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिला रहा है और भविष्य के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।



0 Response to "“उद्योग मित्र रोजगार योजना बदल रहा युवाओं की जिंदगी”- प्रवीण भारद्वाज।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article