भोजपुरी कवि सत्यनारायण सिंह की निधन
बिहार के भोजपुरी कवि सत्यनारायण सिंह पटना के एक निजी अस्पताल में 27 अगस्त सुबह निधन हो गया, उनके द्वारा कुछ प्रसिध्द साहित्य जिसमें इहे कहानी बा, नदी के किनारा , बीजू भौजी , कहानी संग्रह , करूस कन्या इत्यादि प्रमुख है. वे भोजपुरी के कवि के साथ साथ सहकारी के नेता भी रहे और कई समाजिक कार्यों में अग्रसर रहे, साथ सात महाकवियों के नाम से पटना में कई कॉलोनी की स्थापना भी कि जिसमें निराला नगर , केसरी नगर , दिनकर नगर, नेपाली नगर प्रमुख है, वही दुसरी ओर उनके पुत्र सुनिल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) ने बताया दिनांक 28 नबंवर को पार्थिव शरीर को एकावाना कोठी, केशरी नगर , पटना से दीघा घाट की जायेगी ,
0 Response to "भोजपुरी कवि सत्यनारायण सिंह की निधन"
एक टिप्पणी भेजें