-->

Translate

"जीएसटी चोरी करने वालों में मचा हड़कंप"  "आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान डी के डेवलपर्स पर पड़ा छापा"   दिनांक 02 सितंबर 2022, पटना। वाणिज्य कर विभाग जीएसटी चोरी करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। आज पुनः पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों की टीम ने न्यू बाईपास के 70 फीट रोड स्थित आयरन तथा स्टील के व्यवसायी डी के डेवलपर्स के यहां धावा बोला। उक्त प्रतिष्ठान ने अपने निबंधन से लेकर अभी तक कर के रूप में नगद का भुगतान शून्य किया है और सारी करदेयता का निर्वहन इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया है। साथ ही बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर खरीद बिक्री के साक्ष्य मिले। यह स्पष्ट रूप से बिक्री छुपाते हुए कर दायित्व को कम दिखाकर टैक्स चोरी का मामला है। इस प्रकार के कृत्य से सरकार के राजस्व में भारी हानि हो रही है। जांचोपरांत उक्त व्यवसायी से नियमानुकूल टैक्स के साथ साथ ब्याज और पेनल्टी की भी वसूली की जाएगी।  छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर क्षितिज कुमार सिंह, समीर परिमल, रोहित रंजन, वंदना भारती आदि शामिल थे। बताया गया कि कर चोरी करने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

"जीएसटी चोरी करने वालों में मचा हड़कंप" "आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान डी के डेवलपर्स पर पड़ा छापा" दिनांक 02 सितंबर 2022, पटना। वाणिज्य कर विभाग जीएसटी चोरी करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। आज पुनः पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों की टीम ने न्यू बाईपास के 70 फीट रोड स्थित आयरन तथा स्टील के व्यवसायी डी के डेवलपर्स के यहां धावा बोला। उक्त प्रतिष्ठान ने अपने निबंधन से लेकर अभी तक कर के रूप में नगद का भुगतान शून्य किया है और सारी करदेयता का निर्वहन इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया है। साथ ही बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर खरीद बिक्री के साक्ष्य मिले। यह स्पष्ट रूप से बिक्री छुपाते हुए कर दायित्व को कम दिखाकर टैक्स चोरी का मामला है। इस प्रकार के कृत्य से सरकार के राजस्व में भारी हानि हो रही है। जांचोपरांत उक्त व्यवसायी से नियमानुकूल टैक्स के साथ साथ ब्याज और पेनल्टी की भी वसूली की जाएगी। छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर क्षितिज कुमार सिंह, समीर परिमल, रोहित रंजन, वंदना भारती आदि शामिल थे। बताया गया कि कर चोरी करने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

"आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान डी के डेवलपर्स पर पड़ा छापा"

दिनांक 02 सितंबर 2022, पटना। वाणिज्य कर विभाग जीएसटी चोरी करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। आज पुनः पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों की टीम ने न्यू बाईपास के 70 फीट रोड स्थित आयरन तथा स्टील के व्यवसायी डी के डेवलपर्स के यहां धावा बोला। उक्त प्रतिष्ठान ने अपने निबंधन से लेकर अभी तक कर के रूप में नगद का भुगतान शून्य किया है और सारी करदेयता का निर्वहन इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया है। साथ ही बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर खरीद बिक्री के साक्ष्य मिले। यह स्पष्ट रूप से बिक्री छुपाते हुए कर दायित्व को कम दिखाकर टैक्स चोरी का मामला है। इस प्रकार के कृत्य से सरकार के राजस्व में भारी हानि हो रही है। जांचोपरांत उक्त व्यवसायी से नियमानुकूल टैक्स के साथ साथ ब्याज और पेनल्टी की भी वसूली की जाएगी।

 छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर क्षितिज कुमार सिंह, समीर परिमल, रोहित रंजन, वंदना भारती आदि शामिल थे।

बताया गया कि कर चोरी करने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

1 Response to ""जीएसटी चोरी करने वालों में मचा हड़कंप" "आयरन तथा स्टील के प्रतिष्ठान डी के डेवलपर्स पर पड़ा छापा" दिनांक 02 सितंबर 2022, पटना। वाणिज्य कर विभाग जीएसटी चोरी करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। आज पुनः पटना दक्षिणी अंचल के पदाधिकारियों की टीम ने न्यू बाईपास के 70 फीट रोड स्थित आयरन तथा स्टील के व्यवसायी डी के डेवलपर्स के यहां धावा बोला। उक्त प्रतिष्ठान ने अपने निबंधन से लेकर अभी तक कर के रूप में नगद का भुगतान शून्य किया है और सारी करदेयता का निर्वहन इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया है। साथ ही बड़े पैमाने पर कच्चे बिल पर खरीद बिक्री के साक्ष्य मिले। यह स्पष्ट रूप से बिक्री छुपाते हुए कर दायित्व को कम दिखाकर टैक्स चोरी का मामला है। इस प्रकार के कृत्य से सरकार के राजस्व में भारी हानि हो रही है। जांचोपरांत उक्त व्यवसायी से नियमानुकूल टैक्स के साथ साथ ब्याज और पेनल्टी की भी वसूली की जाएगी। छापेमारी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर क्षितिज कुमार सिंह, समीर परिमल, रोहित रंजन, वंदना भारती आदि शामिल थे। बताया गया कि कर चोरी करने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।"

advertising articles 2

Advertise under the article