क्षत्रिय समाज के धरोहर थे नरेंद्र सिंह नितेश सिंह कछवाहा
अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के द्वारा पटना बिहार में पूर्व मंत्री और समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह जी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जिसमें क्षत्रिय समाज के और नरेंद्र सिंह के प्रेमी लोग शामिल हुए, सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी ने अपने अपनी बातों को रखा मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह समाज के एक शुभचिंतक थे उनका नहीं रहना समाज को बहुत बड़ी छती हुई , समाजवाद का एक नियुक्त है और,स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया 2 बार कैबिनेट मिनिस्टर बने बिहार के क्षत्रिय समाज ने मांग किया कि उनके नाम पर एक पार्क को एक सड़क हो एक स्मृति के रूप में उनका नामकरण बिहार में किया जाय, कंकड़बाग निवासी विजय कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह के विचारों पर समाज को चलने की जरूरत है, मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछ वाह ने विशेष मांग करते हुए उनके नाम पर सरकारी संस्थान की नामकरण हो, कार्यक्रम में राजेश सिंह निशांत कुमार चंदन सिंह धनंजय सिंह विजय सिंह, टूना सिंह रविंद्र सिंह, ममता कुमारी , कृष्णा सिंह मुन्ना सिंह धर्मेंद्र सिंह राजकुमार सिंह राजनाथ सिंह अमर सिंह मौजूद रहे 1 मिनट का मौन सभा रखा गया और सभी ने नरेंद्र बाबू को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी
0 Response to "क्षत्रिय समाज के धरोहर थे नरेंद्र सिंह नितेश सिंह कछवाहा"
एक टिप्पणी भेजें