-->

Translate

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बालस्वर सेवा संस्थान के तत्वाधान में “बालस्वर "

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बालस्वर सेवा संस्थान के तत्वाधान में “बालस्वर "

 


समर कैम्प” का आयोजन आगामी 5 मई से 4 जून 2002 तक आर्य नगर स्थित

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा। कैम्प का मुख्य का उद्देश्य बच्चों की

गर्मियों की छुट्टी के सदुपयोग के साथ ही उनकी रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने

का अवसर प्रदान करना है।

इस आशय की जानकारी बालस्वर सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री अचिन्तय लहिड़ी

एवं बालस्वर हिन्दी मासिक पत्रिका प्रबन्ध सम्पादक प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री नन्‍्दू मिश्रा

जी ने दी | उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 900 बजे तक चलने वाले इस

प्रशिक्षण शिवर में ग्रुप 'ए* कक्षा 5 तक के बच्चे, ग्रुप 'बी' में कक्षा 8 तक के बच्चे एवं

ग्रुप 'सी' में केवल लड़कियों के लिए खुले आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हो सकते हैं।


प्रशिक्षण में इस बार नृत्य, कला, क्रिएटिव आर्ट, रंगोली, गिटार, जूडो कराटे,

योगा के साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों की मांग पर इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनालिटी

डेवलपमेन्ट का प्रशिक्षण भी रखा गया है।


श्री मिश्रा ने बताया कि कैम्प के समापन समारोह में प्रशिक्षित बच्चों द्वारा तैयार

की गयी कला-कृतियों की प्रदर्शनी एवं सभी बच्चों को मंच पर प्रदर्शन का अवसर भी

दिया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्य योग्य, कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सम्पन्न

कराया जाएगा।


श्री लाहिड़ी ने बताया क प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म सरस्वती

विद्या मंदिर के प्रांगण में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्ष से बालस्वर -

समर कैम्प बालस्वर एवं बाल संग्रहालय चारबाग, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में

आयोजित हो रहा है। 20 मई 2022 से 20 जून 2022 समपन रखा गया है।

0 Response to "विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बालस्वर सेवा संस्थान के तत्वाधान में “बालस्वर ""

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article