अमर गायक, संस्कृत पंडित एवं पद्म श्री से सम्मानित डॉ रमा कांत शुक्ल के निधन होने पर विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा एवं योग गुरु डा महेंद्र प्रियदर्शी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया
पटना १३म ई। विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना की ओर से गर्दनीबाग स्थित कमला नेहरू विद्यालय में देववाणी परिषद,अर्वाचीनं संस्कृतम्,भाति मे भारतम् के अमर गायक, संस्कृत पंडित एवं पद्म श्री से सम्मानित डॉ रमा कांत शुक्ल के निधन होने पर विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा एवं योग गुरु डा महेंद्र प्रियदर्शी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि पं०रमा कांत शुक्ल के निधन से समग्र संस्कृत एवं हिंदी साहित्य जगत की महती अपूरणीय क्षति हुई है। नवोदित संस्कृत प्रतिभाओं को सदा प्रोत्साहित करना ही इनका परम लक्ष्य था। डॉ महेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि वे आजीवन संस्कृत एवं हिंदी साहित्य के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। इस अवसर पर डॉ महेश राय, डॉ राम कुमार सिंह,रवि रंजन ओझा, डॉ रुबी कुमारी, डॉ पंकेश कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार सिन्हा, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ सुषमा पाण्डेय, डॉ मुकेश कुमार, आदि ने पं रमा कांत शुक्ल के व्यकितत्व एवं कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ अनिल कुमार, संतोष कुमार, डॉ किरण कुमारी, वीणा द्विवकिरण,इति रानी, नरेंद्र कुमार यादव, डॉ वसुंधरा,जय प्रकाश नारायण आदि भी उपस्थित थे।दो मिनट का मौन रखकर हिंदी एवं संस्कृत शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शुक्ल परिवार को असहनीय दुख को सहन की परमात्मा से विनती की गई।
0 Response to "अमर गायक, संस्कृत पंडित एवं पद्म श्री से सम्मानित डॉ रमा कांत शुक्ल के निधन होने पर विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा एवं योग गुरु डा महेंद्र प्रियदर्शी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया"
एक टिप्पणी भेजें