-->

Translate

सुपौल बाजार पुराना थाना चौक स्थित लक्ष्य शिक्षा केंद्र के बच्चों ने इंटर की परीक्षा में बनाया कीर्तिमान

सुपौल बाजार पुराना थाना चौक स्थित लक्ष्य शिक्षा केंद्र के बच्चों ने इंटर की परीक्षा में बनाया कीर्तिमान



बिरौल। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी लक्ष्य शिक्षा केंद्र से बारहवीं के परीक्षा में 60% से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की जिनमें रजनी कुमारी, पिता जीतन साफी 417 अंक एवं शिवानी कुमारी पिता अर्जुन मुखिया ने 401 अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया 

इसके अलावा ख़ुशी कुमारी 397, निशा कुमारी 387, ज़ायरा अबरार 381, सुफिया अबरार 358, करीना कुमारी 339, साइमा परवीन 330,शाहीन परवीन 327,  असगरी परवीन 321,रूचि कुमारी 306,मो० इरफान 304 गुलाब अंसारी 301 आदि ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान के शिक्षकों के मेहनत को साकार किया

संस्थान अपने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों का संस्थान पर भरोसा करने के लिए आभार प्रकट किया।

1 Response to "सुपौल बाजार पुराना थाना चौक स्थित लक्ष्य शिक्षा केंद्र के बच्चों ने इंटर की परीक्षा में बनाया कीर्तिमान"

advertising articles 2

Advertise under the article