'आल इन वन' ओपन माइक ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया
पटना। शायरी और संगीत के इस महफ़िल में कई शायरों और गायकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ शायर श्री राजीव दुबे की गरिमामयी उपस्थिति से कलाकारों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्होंने मंच का संचालन कर कलाकारों के मध्य अपने अनुभव साझा किये।
इस मंच के संस्थापक श्री अवनीश और श्री रणवीर ने बताया के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छुपी हुए प्रतिभाओं को सामने लाना है और उनके हुनर को पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि कला कि कोई उम्र नहीं है और 'आल इन वन' ओपन माइक हर उम्र के लोगो को स्वागत करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 'आल इन वन' ओपन माइक के वेन्यू पार्टनर 'लज़ीज़' रेस्टुरेंट ने न सिर्फ स्थान उपलब्ध कराया बल्कि इस रेस्टुरेंट के मैनेजर श्री अभिषेक ने हर वो सहयोग दिया जिससे यह कार्यक्रम एक यादगार तारीख बन गया।
Bhut bhut abhar all in one ,and thank Josh Bharat for promote .i am glad to be a part of this.
जवाब देंहटाएं