वार्ड सचिव का मन मानी ढंग से किया गठन जहाँ ग्रमीणों ने लगाया वार्ड मेंम्बर पर आरोप
दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के लहटा तुमौल सुहथ पंचायत के तुमौल गाँव जो वार्ड नम्बर दो की है जिसमे वार्ड मेंम्बर प्रमिला देवी देवी पति भरत मंडल ने अपने मन मानी से किया वार्ड सचिव का गठन जहाँ वार्ड के लोगो मे दिखा आक्रोश जहाँ ग्रामीणों का कहना है कि बिना वार्ड के लोगो के अनुमति से बना दिया गया वार्ड सचिव न आम सभा हुआ न लोगो को वार्ड सचिव कि गठन की जानकारी मिली फिर कैसे हो गई वार्ड सचिव का गठन किया यह वार्ड मेम्बर अपने मन मानी ढंग से कर सकती है वार्ड सचिव का गठन जहाँ ग्रमीणों का आरोप यह है कि वार्ड सचिव का गठन कैसे हुई किसके उपस्थिती मैं हुआ वार्ड सचिव का गठन पूछता है जनता
ग्रमीणों के द्वारा युक्त वार्ड मेम्बर से पूछने पर वार्ड मेम्बर ने इस बात कि अस्पस्ट जानकारी नही दे रही हैं ।जिसके बाद 15 फरवरी को लहटा मद आम सभा मे इस बातो को रखा गया था जिसके मुखियासतीश चंद्र झा उर्फ भोला ने इन बातों पर जाँच करनी की बात कही थी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नही हुआ ।।
0 Response to "वार्ड सचिव का मन मानी ढंग से किया गठन जहाँ ग्रमीणों ने लगाया वार्ड मेंम्बर पर आरोप"
एक टिप्पणी भेजें