मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने में लापरवाही के खिलाफ किरतपुर में होगा आंदोलन
भाकपा माले के पार्टी सदस्यों का बैठक किरतपुर के वाघरस में बुधु सदा के घर पर आयोजित किया गया,जिसमे राजिंदर यादव के नेतृत्व में बैठक की कार्यवाही शुरू किया गया। जिसे संबोधित करते हुए एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा की,लेवी नवीकरण,सदस्यता भर्ती का काम पूरा कर शाखा लोकल कमिटी का गठन का काम पूरा होने के साथ ही किरतपुर प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। श्री यादव ने कहा की परचाधारी को जमीन का दखल कब्जा को लेकर लापरवाही बरतने वाले किरतपुर के अंचल अधिकारी और मनरेगा योजनाओं में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाने के खिलाफ जनता में आक्रोश व्याप्त है,जिसका प्रदर्शन भूमिहीन मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य है,बैठक में सैनी राम,आनंदी देवी,महावीर यादव,बद्री मंडल,रघुनाथ यादव,रामदय देवी,सोंदई देवी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने में लापरवाही के खिलाफ किरतपुर में होगा आंदोलन"
एक टिप्पणी भेजें