-->

Translate

बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2021-2022 दिनांक 26 से 28 फरवरी 2022 तक

बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2021-2022 दिनांक 26 से 28 फरवरी 2022 तक



बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2021-2022 दिनांक 26 से 28 फरवरी 2022 तक इन्डोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स,सिकंदरपुर,मुजफ्फरपुर मे आयोजित किया गया है ।जिसका शुभांरभ जिलाधिकारी,मुज़्फ्फरपुर के श्री प्रवीण कुमार ने 11.30 am मे किए ।मुख्य अतिथि के रूप मे श्री जयंत कांत वरीय पुलिस अधीक्षक, मुज़्फ्फरपुर के शामिल थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री आयुष द्विवेदी उप विकास आयुक्त जी भी मौजूद थे।हर जीले के खिलाडी तथा कोच के साथ साथ खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद थे ।बालिकाओं मे काफी उत्साह देखने को मिला ।यह उत्साह महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दे रहा था । गाँव कि लडकियां बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रही है।

यह प्रतियोगिता 28 फरबरी तक चलेगी।

0 Response to "बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2021-2022 दिनांक 26 से 28 फरवरी 2022 तक"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article